President Election देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव है. India के first citizen के लिए होने वाले elections में politics तो होती है, लेकिन अंदरखाने. कई बार ये चुनाव एकतरफा हो जाता है और जीतने वाले प्रत्याशी के सामने हारने वाले के votes की संख्या मायने नहीं रखती तो कई बार राजनीति ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष का भेद मिट जाता है. ऐसी स्थिति में सब मिलकर देश का राष्ट्रपति चुनते हैं. आज इस वीडियो में ऐसे ही कुछ राष्ट्रपति के बारे में जानते हैं जिन्होंने एक तरफा चुनाव जीत लिया.